Sambhar Deer Was Seen On Road In Rohtak|रोहतक में सड़क पर दिखा सांभर हिरण,तलाश में जुटा वन्य विभाग

2022-10-13 22

#Rohtak #Sambhar #WildlifeDepartment
रोहतक शहर की आफिसर कालोनी में देर रात एक सांभर नस्ल का वन्य जीवन अचानक सड़क के गाड़ी के सामने आ गया। जिसकी सूचना वन्य प्राणी विभाग को दी गई। विभाग की टीम ने तत्परता दिखाते हुए सर्च अभियान शुरू किया लेकिन वीरवार दोपहर तक भी सांभर नहीं मिला है। ऐसे में लोगों में सांभर को लेकर कोतूहल बना हुआ है। वन्य प्राणी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि रोहतक जिला के वन्य क्षेत्र में कहीं भी सांभर नस्ल का वन्य जीव नहीं है।

Videos similaires